क्राशर-समाजसेवी जयशंकर सिंह ने कलश यात्रा के दौरान सभी को शरबत व पानी पिलाया
गडौरा (महराजगंज)विकास खण्ड निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा भरवलिया के टोला बसंतपुर में नौ दिवसीय यज्ञ श्री श्री 108 शतचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।कलश यात्रा में गाँजे बाजे के साथ सर पर कलश लिए सैकड़ो महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।भक्तों के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। वहीं समाजसेवी जयशंकर सिंह उर्फ इंटु सिंह ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलश यात्रा के दौरान सभी भक्तों को पानी और शरबत पिलाया जिससे क्षेत्र में प्रशंसा किया जा रहा है। यज्ञ मंडप परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई।
यज्ञशाला मंडप से कलश यात्रा कई गांवो का भ्रमण करते हुए ठूठीबारी स्थित चन्दन नदी तट पर पॅहुची जहां वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य यजमान सहित कलश लिए महिलाएं जल भर पुनः यज्ञशाला मंडप पहुँचे।कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के हर-हर महादेव व जय माता दी के जयघोष से वातावरण भक्ति मय हो गया। यज्ञाचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर यज्ञ का शुभारंभ हुआ।वही यज्ञ आयोजन समिति ने बताया कि प्रतिदिन सॉयकाल रामलीला का मंचन मंडली द्वारा किया जाएगा व समापन 05 जून को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान बैजनाथ यादव, सुबोध, विजय वर्मा, सत्यम, ओमप्रकाश वर्मा, सतीश, रामनारायण,शिव शरण, श्री निवास, इंटू सिंह, अजय सिंह, विश्राम वर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
गडौरा सवांददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News