गडौरा (महाराजगंज ) जिला मुख्यालय पर 27 में रोजा के दिन भारी पुलिस व्यवस्था की सुरक्षा में नमाजियों ने अलविदा का नमाज अकीदत के साथ आता की। इस अवसर पर नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन और शांति की दुआ मांगी।
मस्जिदों में बुजुर्ग नौजवान बच्चों में भारी उत्साह देखा गया। सभी लोग इसके लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी। पहले से ही लोगों ने नहा धोकर इत्र लगाकर समय से पहले मस्जिदों में पहुंच गए थे।इस अवसर पर शहर के नूरी मस्जिद जामा मस्जिद छोटी मस्जिद में नमाजियों ने जुमे का नमाज अता किया।
इस अवसर पर कुछ लोगों ने अपनी सालाना आय का ढाई प्रतिशत गरीबों में जकात दिया।
मस्जिदों में शहर के प्रतिष्ठित मोहम्मद मैनुद्दीन कादरी, इमाम मोहम्मद इरशाद, अहमद हाजी सैफ दोजा, मास्टर सदरे आलम अब्दुल मजीद आफताब अहमद उस्मान गनी शहाबुद्दीन वकील अहमद सलीम अहमद इस्माइल आदि सभी नमाजियों का खैर मकदम करते हुए उपस्थित रहे।
नमाज शुरु होने से पहले और नमाज खत्म होते तक कोतवाली पुलिस ने कोतवाल रवि राय के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था संभाल रखी थी। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटिहार तथा मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गडौरा सवांददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट