सिन्दुरिया (महराजगंज) खंड शिक्षा अधिकारी मिठौरा सुधीर कुमार के नेतृत्व मे गाँव मे संपर्क कर बच्चों का नामाकन नजदीकी के कंपोजिट विद्यालय में कराया गया | विकास खंड मिठौरा के ग्राम सभा करौता कुल 19बच्चों का नामाकन कराया गया तथा उन्हें विद्यालय नियमित भेजने के लिये प्रेरित किया गया।इस अवसर पर ए आर पी विनोद कुमार यादव,कमला कांत प्रजापति, संजना गुप्ता,नूरुल हसन,नागेंद्र प्रसाद,राजीव कुमार,महेश प्रसाद इत्यादि लोग साथ जाकर नामांकन कराये।
