शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाई
गडौरा (महराजगंज) ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व सुरक्षा के मद्देनजर आरएएफ की 91वीं बटालियन व स्थानीय कोतवाली पुलिस ने भारत नेपाल सीमा को देखा और क्षेत्र परिचितीकरण कराया। रविवार को सहायक कमाण्डेंट श्री प्रेम कुमार मय फोर्स सहित ठूठीबारी पुलिस के साथ मिश्रित आबादी राजाबारी, ठूठीबारी आदि स्थानों में परिचितीकरण कराया गया एवं मुख्य बार्डर व बार्डर से सटे अन्य स्थानों के सम्बन्ध में स्थानीय भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, हिन्दू मुस्लिम प्रतिशत आदि के बारे में एवं भारत नेपाल बार्डर के बारे में भी जानकारी दी गयी ।इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस व रैपिड एक्शन के जवानों द्वारा स्थानीय उपनगर में फ्लैग मार्च किया है, अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश किया गया तो ऐसे लोगो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। इस दौरान एसआई राजेश सिंह, अरुण दुबे, प्रदीप यादव, प्रभाकर सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, देव कुमार पांडेय के साथ-साथ भारी संख्या में रैपिड एक्शन के जवान मौजूद रहे।
गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News