संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली गई रैली
बरगदवा(महराजगंज) जनपद अंतर्गत नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शीशगढ़ और खैरेटवा मे विद्यालय के बच्चों के साथ बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाल कर गांवों में दस्तक देकर लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक किया। महराजगंज ने ठाना है, संचारी रोग भगाना है, कचरा कचरेदानी मे, सोएं मच्छरदानी मे, जैसे विभिन्न प्रकार के स्लोगन और नारों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतने का संदेश दिया गया।स्वास्थ्य कर्मियों ने बीमारी से बचने के लिए लोगों को विभिन्न प्रकार का सलाह देते हुए कहा कि आप सभी घर के सामने जलभराव न होने दें, कूलर व गमले के पानी को बदलते रहें, गड्ढों को मिट्टी से ढक दें, पूरे बांह वाले कपड़े, पैंट और मोजे पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, खुले में शौच न करें, शौचालय का प्रयोग करें, चूहे और छछूंदर से बचाव के उपाय करें। खाने के पहले और शौच के बाद हाथ धोएं, शुद्ध जल का उपयोग करें। और स्वच्छता के सभी नियमों का पालन करें, और स्वास्थ्य रहें।
जागरूकता रैली में आशा रीता देवी आशा बंदना देवी आशा पूजा देवी,ग्राम प्रधान पप्पू यादव
आगनबाडी गिरिजा देवी आंगनबाड़ी पूनम मिश्रा आंगनबाड़ी किरन देवी सहायका छीनकली देवी अध्यापक केदार प्रसाद सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बरगदवा संवाददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट