पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बृजमनगंज(महराजगंज)बृजमनगंज थाना पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मामले में वाछिंत चल रहे अभियुक्त जोखू पुत्र स्वर्गीय जगलाल निवासी मिश्रौलिया टोला दीनापुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को बृजमनगंज कोल्हूई रोड पर मिश्रौलिया से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद डंडे को बरामद किया गया।प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज चंद्रहाश मिश्रा ने बताया कि 18 मार्च को दीनापुर में दो पक्षों में हुये मार पीट में गंभीर रूप से घायल मनिराम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी इसी मामले में वांछित चल रहे जोखू पुत्र स्वर्गीय जगलाल को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में बृजमनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रहास मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार,
हेड कॉन्स्टेबल धनन्जय खरवार, कांस्टेबल दीपक यादव,इम्तियाज अंसारी मौजूद रहे।

बृजमनगंज ब्लॉक् प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …