ग्रामीणों के विरोध पर हटाये गए दोयम ईंट व मिट्टी।

मनरेगा खेल पार्क के लिंक मार्ग पर हो रहा था मानकविहीन व घटिया इंटरलॉकिंग कार्य, खबर का दिखा असर

ठूठीबारी (महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र  के ग्राम सभा माधवनगर उर्फ तुरकहिया में मनरेगा खेल पार्क को मुख्य सड़क से जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर हो रहे इंटरलॉकिंग कार्य मे घोर अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को खूब बवाल काटा, जिसके बाद ग्राम प्रधान, सचिव, व रोजगार सेवक द्वारा आनन फानन में घटिया किस्म के बालू, मसाले व दोयम दर्जे ईंट को बदलकर कमियों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।प्राप्त समाचार के शनिवार को ग्रामसभा माधवनगर उर्फ तुरकहिया में बन रहे मनरेगा पार्क को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए लगभग साढ़े चार लाख की लागत से बन रहे अस्सी मीटर लंबा व पांच मीटर चौड़े इंटरलॉकिंग कार्य मे घटिया किस्म के बालू, मसाले व दोयम दर्जे के ईंट के प्रयोग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने खूब बवाल किया व चल रहे कार्यो को रोक दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी दिनेश पासवान मौके पर पहुंचकर उक्त मामले की जांच की जिसमे मामला सही पाया गया।ग्रामीणों के उग्र रवैये को देखते हुए ग्रामप्रधान व सचिव द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य मे प्रयोग हुए मिट्टी व दोयम दर्जे के ईंट को हटवाकर बालू व अव्वल दर्जे के ईंट को मंगाकर मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय ग्रामीण ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच की मांग को लेकर अड़े हुए है।

गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …