खेल स्टेडियम भष्ट्राचार की भेंट चढ़ते देख ग्रामीण हुए उग्र, किया प्रदर्शन

बड़ा गोलमाल देख लामबंम ग्रामीण

गडौरा (महराजगंज) जिले के ठूठीबारी।कोतवाली क्षेत्र तुरकहियां उर्फ माधवनगर में मनरेगा पार्क को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग पर शनिवार को मानक विहीन इंटरलॉकिंग कार्य भष्ट्राचार की भेंट चढ़ता देख गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और उच्चाधिकारियों से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा तुरकहिया उर्फ माधोनगर में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। स्टेडियम तक पहुंचने के लिए करीब साढ़े चार लाख रुपए की लागत से अस्सी मीटर लंबा और पांच मीटर चौड़ा इंटरलाकिन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। गांव के बबलू, संजय कुमार, हैपी नायक, धर्मेंद्र गुप्ता, बिडिसी पति दिवाकर जायसवाल, कर्मुल्लाह, नरेंद्र गौड़, जगनरायण नायक, हरी लाल चौधरी, अवधेश चौधरी, मंजेश भारती, हरगोविंद भारती, इमरान साह, बेलास खरवार, उपेंद्र चौधरी आदि लोगों ने बताया की एक बार गांव के पोखरे को नरेगा के तहत ठीक कराया गया फिर से उसी पोखरे से मिट्टी निकाल कर ग्राम प्रधान पति रामसरन गुप्ता खेल स्टेडियम व अपने घर मिट्टी ले जा रहे हैं इंटर लॉकिंग सड़क में थर्ड क्वालिटी का ईंट धूल जैसे मिट्टी बालू का प्रयोग किया जा रहा है नवनिर्मित खेल स्टेडियम में घटीया समाग्री का इस्तेमाल किया गया है यह स्टेडियम भष्ट्राचार की भेंट चढ़ता दिख रहा है। गुणवत्ता विहीन कार्य और प्रदर्शन की खबर सुन मौके पर पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी दिनेश पासवान ने कहा सड़क निर्माण में मानक के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जेई आत्मा राम दुबे ने बताया शिकायत की जानकारी हुई है। मानक विहीन कार्य हुआ है तो जांच कर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …