मुखबीर की सूचना पर पहुची पुलिस को देख भाग खड़े हुए लकड़ी चोर

सिंदुरिया(महराजगंज) सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसन्तपुर खुर्द के समीप देवरिया नारायणी नहर की पटरी पर लगे सागौन के पेड़ों की कटान कर रहे लकड़ी चोरों ने सोमवार की रात को काट रहे थे कि मुखबीर की सूचना पर सिन्दुरिया पुलिस को आता देख लकड़ी चोर फरार हो गये।मौके पर सिन्दुरिया थाने के उपनिरीक्षक अवधेश यादव,गुलाब यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ ग्राम सभा बसन्तपुर खुर्द नहर के किनारे पहुंचे ही थे पुलिस को आते देख लकड़ी चोर नहर के किनारे से घने झाड़ियों के बीच से होकर फरार हो गये।इस सम्बंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी सिंदुरिया गुलाब यादव ने कहा मामले को वन विभाग को सूचित कर दिया गया है,मामले की जांच की जा रही है।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

भगवान बुद्ध एवं डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा का हुआ अनावरण कार्यक्रम में प्रीति एवं रविराज के गीतों पर झूमे दर्शक

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर ब्लाक के ग्राम सोनरा में मंगलवार को भगवान बुद्ध …