मछली पकड़ते हुए पाकिस्तान सीमा में प्रवेश किया भारतीय मछुआरा पाकिस्तानी सेना ने किया गिरफ्तार परिजनो का रो रो कर बुरा हाल

बृजमनगंज(महराजगंज)जिले के धानी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम बरगाहपुर के टोला रामफलजोत निवासी ३८ वर्षीय बबलू साहनी पिछले महीने समुद्र में रास्ता भटककर पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है। इससे पूर्व एक साल पहले भी उमेश सहनी नाम का एक 40 वर्षीय युवक पाकिस्तान की सीमा में पकड़ा जा चुका है।जो अभी तक घर नही आया। परिजनो का कहना है की बबलू पूरे घर का सहरा है जो गुजरात में मछली पकड़ने का काम करता है बीते महीने वह मछली पकड़ने गया था रास्ता भटक जाने की वजह से पाकिस्तान के सीमा में प्रवेश कर गया जहा पाकिस्तानी सेना ने बंधक बनाकर अपने कब्जे में ले लिया। इसकी सूचना गुजरात के सेठ ने हमे दी तबसे पूरा घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है और हमे कुछ सूझ ही नहीं रहा है हम क्या करे। परिजनों ने बताया की लगभग 13 वर्ष पहले भी बबलू को पाकिस्तान की सेना ने पकड़कर बंदी बनाया था । तीन साल पाकिस्तान ने उसे हिंदुस्तान के हवाले किया था। गांव के दोनो युवकों के परिजन मुख्यमंत्री समेत आला अफसरों को ज्ञापन भेजकर दोनों की वापसी कराने की मांग किया।

बृजमनगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …