बृजमनगंज (महराजगंज) बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रवलिया टोला दीनापुर में बीते शुक्रवार की दोपहर दो पक्ष आपस मे भिंड़ गए थे। जिसमे दोनों पक्षों से दो महिलाओं समेत मनीराम जोखू बाबूलाल अनील समेत कुल साथ लोग घायल हो गए थे। जिसमे इलाज के दौरान मनीराम नामक व्यक्ति की बीती रात मौत हो गई है। इस मामले में मार पीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की तरहरी पर केस दर्ज किया है। इलाज के दौरान मनीराम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक पक्ष से पहले से दर्ज केस में गैर इरादतन हत्या के धारा की बढोत्तरी कर आरोपितों की गिरफ्तारी सहित मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।
ब्लॉक प्रभारी बृजमनगंज-अनिल पासवान की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News