मानव सेवा संस्थान द्वारा ठूठीबारी में नशा मुक्त का अभियान चलाया गया

ठूठीबारी(महराजगंज) जिले के ठूठीबारी में पिछले १० सालो से नशे से ग्रस्त लोगो को सामान्य जीवन में लाने में सफल रही हैं। जब कोई नशे से पीड़ित इंसान अत्याधिक नशा करने लगता है तब वह अपना शारीरिक और मानसिक संतुलन खो देता हैं। जिस के कारन वह केवल नशे के बारे मैं ही सोचता हैं। अपनी नशे की जरुरत को पूरी करने के लिए कई बार वह चोरी, लड़ाई, यहाँ तक की वह जान लेने में भी संकोच नहीं करता। आज का हमारा युवा वर्ग जो कल का भविष्य हैं वह इस नशे के दलदल मै फस कर अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकार में झोक देता है। यह हमारे समाज का बहुत बड़ा नुकसान हैं। समाज को इस नुकसान से बचने के लिए हमे इस विनास रूपी नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा मौके पर यशस्वी प्रमोद कुमारअर्जुन सिंह मानव सेवा संस्थान प्रभारी वरुण मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गडौरा संवाददाता-अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …