सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बाउन्ड्री तोड़ने का आरोप लगा कर महिला प्रधानाध्यापिका ने बीएस से शिकायत की। महिला प्रधानाध्यापिका वेदमती ने बीएस को लिखत शिकायत पत्र दे कर अवगत कराया हैं। ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री को तोड़कर विद्यालय परिसर के बीचों बीचों दीवाल खड़ा किया जा रहा। जबकि वही ब्लॉक स्तरीय रैली का आयोजन ग्राउंड में किया जाता है। जबकि इस मामलें में खण्ड शिक्षा अधिकारी भी शिकायत मेरे द्वारा की गया।लेकिन कोई भी उचित कार्यवाही नही किया गया। वही ग्राम प्रधान केशव यादव बताया प्रधानाध्यपिका के द्वारा लगाया गया आरोप गलत है। खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा और खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार के दिशा निर्देश व अधिकारियों की मौजूदगी में बाउंड्री वाल तोड़ा गया हैं।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट