लखनऊ(ब्यूरो)समाजवादी पार्टी ने आज महराजगंज जनपद की फरेंदा विधानसभा सीट से भी अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सपा ने फरेंदा से परशुराम निषाद का टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी ने इससे पहले कल महराजगंज की तीन सीटों सिसवा, नौतनवा और पनियरा के लिये अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की।
महराजगंज में 317, सिसवा विधानसभा सीट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने करीबी और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल को टिकट दिया है। नौतनवा से सपा ने कुं. कौशल सिंह जबकि पनियरा विधानसभा सीटे के लिये कृष्णभान सिंह सैंथवार को टिकट दिया है।