गडौरा(महाराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के नौनिया गांव के करीब अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बरगदवा थाना क्षेत्र के दिनेश कुशवाहा पुत्र चुल्लाही निवासी हरखपूरा अपने साथी कल्लू पुत्र त्रिलोकी निवासी पिपरा के साथ अपने स्प्लेंडर बाइक यूपी 56 ए एम 7284 पर सवार होकर जगदौर स्थित रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे थे।कि अचानक नौनिया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।जिससे दिनेश कुशवाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर ठूठीबारी पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया।वही घटना की जानकारी परिजनों को होते ही रो री कर बुरा हाल हैं। थानाध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि मृतक की पत्नी ध्यानती देवी की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 278, 337, 304A के तहत मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
गडौरा संवाददाता अब्बास अली की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News