एडिशनल एसपी ने प्रेस वार्ता कर अवैध नशीली दवा छापेमारी को लेकर किया खुलासा

ठूठीबारी (महराजगंज):-ठूठीबारी कस्बा में पुलिस प्रशासन की टीम ने विगत दो दिन पहले नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी छापेमारी किया था । जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार ने दिन रविवार को प्रेस वार्ता कर सफल अनावरण किया । जानकारी के मुताबिक मुखबीर की सूचना साई मेडिकल स्टोर के मालिक विंध्याचल मद्धेशिया व आस्था बीज भंडार के मालिक विष्णु उर्फ कृष्णा गुप्ता अवैध नशीली दवाओं के खरीद फरोख्त का व्यापार करते थे । जिसको लेकर सूचना को विश्वास कर एसडीएम व सीओ निचलौल के नेतृत्व में ठूठीबारी पुलिस एसएसबी की संयुक्त टीम व औषधि निरीक्षक द्वारा उपरोक्त दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी की गई । जिसमे बरामदी में 270 शीशी भरा सीरप एस्कोरील व कोरेक्स , 50 शीशी खाली सीरप, 66 अदद खाली काटन डिब्बा , 13762 कैप्सूल , 1232 टैबलेट बरामद किया । जिसमे गिरफ्तारी चार नफ़र अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एक अभियुक्त विंध्याचल मद्धेशिया फरार चल रहा है 0 4 नफ़र अभियुक्तो की पहचान सुमित मद्धेशिया पुत्र अजय मद्धेशिया कस्बा थाना ठूठीबारी उम्र 22 वर्ष , राहुल मद्धेशिया पुत्र अजय मद्धेशिया कस्बा थाना ठूठीबारी उम्र 21 वर्ष , महेश्वर कुमार निगम पुत्र स्व० लक्ष्मी प्रसाद निगम कस्बा थाना ठूठीबारी व एक अन्य की पहचान हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु० अ० संख्या 15 / 2022 धारा 8/ 22 एनडीपीएस एक्ट व धारक 18ए / 27 औषधि व सामग्री प्रसाधन अधिनियम गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम थानाध्यक्ष संजय दुबे , उपनिरीक्षक अरुण दुबे , हेड कांस्टेबल प्रभाकर सिंह , हेडकांस्टेबल विक्रम बहादुर सिंह , हेड कांस्टेबल राजेश सिंह , कांस्टेबल धनन्जय सिंह, कांस्टेबल शिवम मिश्रा , महिला कांस्टेबल खुशबू पांडेय व पूजा पटेल थाना ठूठीबारी व एसएसबी सहायक कमांडेंट गौतम शर्मा ,एसएसबी निरीक्षक सामान्य महेंद्र वर्मा रहे।

बरगदवा सवांददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …