Breaking News

सुरक्षा बलों ने फ्लैगमार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया

गडौरा(महराजगंज)लोकतंत्र के महायज्ञ में हर आहूति है जरूरी इसी को सुनिश्चित करने सी ओ डी के उपाध्याय के नेतृत्व में ठूठीबारी की पुलिस और एस एस बी के जवानो ने निकाला फ्लैग मार्च। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को कोतवाली ठूठीबारी अंतर्गत ग्राम सभा बोदना,मैरी,वकुलडीहा ,सुकरहर ,ठूठीबारी,लोहरौली पिपरिया जमुई कला निपनियां बेलवा चटिया राजाबारी आदि दर्जनों गांव का दौरा किया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्याय,ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी संजय दुबे, मय टीम एवं एसएसबी के जवानों ने सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में शांति माहौल बनाने हेतु फ्लैग मार्च किया।वही विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण का नामांकन कल दिनांक 15 जनवरी से शुरू हो गया है ।चुनाव के मद्देनजर कहीं से कोई किसी प्रकार का चूक न हो इस को ध्यान में रखते हुए ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे, क्षेत्राधिकारी निचलौल डीके उपाध्याय,लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार द्विवेदी एवं एसएसबी के जवानों ने कोतवाली क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर संबंध स्थापित किया।इस दौरान गाड़ियों का हुजूम एवं प्रशासनिक अमले को देखकर क्षेत्र के असमाजिक तत्वों में भय व्याप्त हुआ तो वही आम आदमी इस कृत्य को देखकर काफी खुश हुआ और प्रशासन की जमकर सराहना की।

गडौरा संवाददाता- अब्बास अली की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …