चोरी हुई 50 मोबाइल पाकर खुश हुए मोबाइल मालिक

महराजगंज(ब्यूरो)जिले में अलग अलग जगहों से चोरी हुए और खोए हुए मोबाइल फोन जिनकी सूचना पुलिस को दी गई थी उनमें से 50 मोबाइल फोन, पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद बरामद किए हैं। चोरी हुई महंगा मोबाइल फोन मिल जाए तो उनकी खुशी चेहरे पर साफ दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर देखने को मिला। ये वे लोग थे जिनके मोबाइल फोन गुम हो गए थे और जिनके मिलने की आस खोकर नया मोबाइल फोन खरीद लिया था। जैसे ही उन्हें अपना गुम हुआ मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक  के हाथों में मिला तो उनके चेहरे खिल उठे।पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि चोरी व खोयी हुई उन सभी लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस की मदद बरामद कर उन सभी लोगों को सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली टीम सर्विलांस सेल निरीक्षक रामअशीष यादव एसओजी,उप निरीक्षक अनघ कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल,उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव एसओजी, हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह सर्विलांस सेल, राम भरोषा यादव एसओजी, दीपेन्द्र मल्ल एसओजी, अजय यादव एसओजी, विनीत कुमार एसओजी, धनंजय सिंह एसओजी, आरक्षी शैलेंद्र त्रिपाठी एसओजी,चंद्रशेखर यादव सर्विलांस सेल, लक्ष्मण कुमार सर्विलांस सेल, सूरज कुमार सर्विलांस सेल व मौजूद रहे।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …