पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ किया रूट मार्च

बभनान(बस्ती)चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। इसी क्रम में बुधवार को गौर थाना क्षेत्र के संवेदनशील व एरिया डोमिनेशन के तहत पश्चिम बंगाल की 504 नंबर कंपनी सीआरपीएफ की एक कंपनी के साथ रूट मार्च किया। गौर थाना पुलिस द्वारा गौर कस्बा से बभनान मार्च पैदल मार्च किया गया। सी ओ हरैया शेषमणि उपाध्याय नेतृत्व में सीआरपीएफ की एक कंपनी के जवानों ने गौर कस्बा, बभनान, बस स्टैंड, रामलीला मैदान, विजय नगर तिराहा, डाकखाना ,मार्ग समेत पूरे नगर में पैदल मार्च निकाला।सीआरपीएफ के साथ पुलिस बल को पैदल मार्च करते देख कस्बे में हर तरफ हलचल देखा गया। हर किसी ने कहा कि इस बार चुनाव में आयोग ने काफी सख्त रुख अपनाया है। सीआरपीएफ के लोगों ने भी आमजन को निर्भीक होकर मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। कहा कि चुनाव के दौरान कहीं पर भी किसी को अराजकता फैलाने की अनुमति नहीं मिलेगी, ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। इस दौरान गौर थानाध्यक्ष संजय कुमार, बभनान चौकी प्रभारी दिलीप कुमार कांस्टेबल राहुल मिश्रा, तारकेश्वर, चन्द्रशेखर, आदि लोग मौजूद रहे।

बस्ती मण्डल प्रभारी – पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …