निचलौल(महराजगंज) कच्ची शराब बनाने पर कोई कार्रवाई नहीं। इलाके में कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। लोगों का कहना है कि आए दिन शराब बनाने वाले पकड़े जाते हैं और थाने से जमानत मिल जाती है। इलाके के सोहगीबरवा, शिकारपुर, भोतिआही इत्यादि गांवों में लगातार शराब बनाने का काम चल रहा। महराजगंज जिले के थाना सोहगीबरवा व आबकारी विभाग के मिली भगत से बन रही कच्ची देशी शराब जो महिलाए परेशान है किसी के गहने व घर के राशन को बेच के पी रहे कच्चे शराब। कच्ची शराब में यूरिया व नौसादर की मिलावट की जा रही।
निचलौल तहसील प्रभारी – विजय पाण्डेय की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News