अकाशी बिजली गिरने से क्षेत्र मे कई किसान घायल

निचलौल(महराजगंज)निचलौल थानाक्षेत्र मे अकाशी बिजली गिरने से दो गांव के चार लोग घायल एक की तत्काल मौत तीन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र निचलौल मे लाया गया। कौमा निवासी रामगुलाब उम्र 45वर्ष जो अपने खेत मे पानी चला रहे अचानक अकाशी बिजली के चपेट मे आकर घायल हो गये जिसको निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य मे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ग्रामीणों का कहना है की एक लड़का जो लगभग 15 वर्ष और एक लड़की लगभग 16 वर्ष के थे
बजहा अहिरौली निवासी नूरहसन पुत्र ताहिर उम्र लगभग 16वर्ष और प्रिस पुत्र मुन्ना चौरसिया उम्र लगभग 16 वर्ष तत्काल मौत हो गयीऔर एक का इलाज नजदीकी स्वास्थ केंद्र मे चल रहा। लुढ़की झिम झीमती मौसम मे मैच खेल रहे जो अचानक तेज गरज अकाशी बिजली से क्षेत्र में कोई किसान खेतो मे काम करते हुए घायल हो गये।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

पति सहित पांच पर दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)परसा मलिक थाना क्षेत्र के परसा मलिक की विवाहिता ने पुलिस …