शाहजहांपुर(ब्यूरो)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से आज बुधवार को बढ़ी पेंशन योजना का लाभ की शुरूआत करेंगे।इसका लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम शाहजहांपुर के कलक्ट्रेट वीसी रूम में 11 बजे से पेंशनधारको को दिखाया जाएगा, जिसके लिए जिला समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांगजन विभाग व जिला प्रोबेशन विभाग की ओर से पांच पांच लाभार्थियों को जिला मुख्यालय आमंत्रित किया गया।दोगुनी हुई पेंशन योजना में वृद्धावस्था, दिव्यांगजन व निराश्रित महिला पेंशन शामिल है, जिसमें जिले के 1.81 लाख कुल पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। जानकारी जिला दिव्यांगजन अधिकारी वरुण सिंह ने दी।
