उत्तर प्रदेश एक बार फिर कोविड प्रभावित राज्य घोषित,31 मार्च 22 तक रहेगें प्रतिबंध लागू

लखनऊ, -वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में बढ़ते संक्रमण का असर उत्तर प्रदेश तक पहुंचने के कारण प्रदेश को एक बार फिर कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया गया है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अधिनियम 2020 की धारा 3 के तहत राज्य में हालात का विश्लेषण करने के बाद यह फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल की ओर से इस सम्बंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। इसके मुताबिक राज्य के कोरोना प्रभावित होने सम्बंधी नियम 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगे।

ग़ौरतलब है कि, इससे पहले मार्च, 2019 में प्रदेश को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित किया था। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते 25 दिसंबर से राज्य सरकार ने प्रदेश में रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू किया है।

Check Also

खबर का हुआ असर,सीएमओ ने लिया संज्ञान 

🔊 Listen to this सीएमओ ने तीन सदस्यों टीम किया गठन  निचलौल(महराजगंज) निचलौल स्थित उज्जवल …