Breaking News

केडी चिल्ड्रेन एकडेमी द्वारा क्विज व डांस प्रतियोगिता का आयोजन

ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के किशुनपुर में केडी चिल्ड्रेन एकेडमी के तत्वाधान में जनरल नाॕलेज व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान किशुनपुर सुभाष चौधरी व विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान ठूठीबारी अजय कुमार  रहे कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों को सम्मानित करने से हुई।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 विद्यालय से 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया था जिसमें लालमती देवी मार्डन एकेडमी के नृपेन्द्र प्रजापति को प्रथम पुरस्कार साईकिल वहीं द्वितीय पुरस्कार स्वामी विवेकानंद के छात्र विशाल चौधरी को स्टैण्ड फैन व तृतीय पुरस्कार सेक्रेड हार्ट स्कूल के आजम हुसैन को सिलिंग पंखा दिया गया। उसके बाद डांस प्रतियोगिता में भी 32 प्रतिभागीयों ने अपना हुनर दिखाया जिसमें तारा मद्धेशिया , पप्पू मौर्या व नागेश्वर विश्वकर्मा को क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का कुशल संचालन गिरीश चन्द खरवार व विवेक श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अखिलेश गुप्ता , प्रबन्धक सिनोद चौधरी अध्यक्ष संदीप प्रजापति  , विद्यालय के अध्यापक गण दिलीप मिश्रा , विवेक श्रीवास्तव , दयाशंकर यादव , दिवाकर तिवारी समेत तमाम छात्र छात्रा मौजूद रहे।

ठूठीबारी सवांददाता-महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

नगर पंचायत चौक में खिचड़ी मेले की तैयारियां जोरों पर

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)जनपद मुख्यालय से बारह किलोमीटर उत्तर में नगवा सोनाड़ी जंगल …