सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आयी हुई महिलाओं ने भारतिय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने ब्लॉक का घेराव किया।साथ ही एडीओ पंचायत मिठौरा मुक्तिनाथ गुप्ता को समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा । प्राप्त समाचार के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा के नाम सौंपे गए इस ज्ञापन में गाँव के पात्र गरीबों को आवास , शौचालय , वृद्धा , विधवा , दिव्यांग पेंशन का लाभ दिये जाने की माँग की गयी है । साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधानों एवं सचिवों की जांच कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की माँग की गयी है । अन्यथा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह करने की चेतावनी भी दी गयी है ।इस अवसर पर झिनकी देवी , संगीता देवी , सिंहासनी , गायत्री , सेहरा खातून , पुनीता देवी , जानकी , अनीता देवी , माया देवी , प्रमिला देवी , लालती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट