कोटेदार पर फिंगरप्रिंट लगवाने के बाद कोटा देर से बांटने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

बृजमनगंज(महाराजगंज) विकासखंड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा इलाहाबास के कोटेदार बने जनता के आक्रोश का कारण जनता का राय कि कोटेदार फिंगरप्रिंट 4 दिन 5 दिन पहले लगवा कर कोटा 3 दिन 4 दिन के बाद बॉटता है इसमें कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पात्र होने के बाद भी कोटे से वंचित रह जाते हैं। और उनको सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पाता है ।इस मुद्दे को लेकर जब कोटेदार अयोध्या से बात किया गया तो कोटेदार ने बताया की मेरी तबीयत खराब होने के कारण इस महीने सिर्फ मैं समय से राशन नहीं वितरण कर पाया। बाकी पहले से मैं राशन का वितरण समय से करता चला आ रहा हूं। मैं अपनी क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझ सकता हूं ।अब आगे से इस तरह से कोई भी ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होगी जिससे कि जनता मेरे खिलाफ कोई भी आवाज उठाएं।

बृजमगंज ब्लॉक प्रभारी-अनिल पासवान की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …