तेज रफ्तार बाइक चालक ने मारा ठोकर,एक घायल

सिंदुरिया(महराजगंज)सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण में दो बाइक की आमने सामने टक्कर से एक घायल। पिपरा कल्याण – झनझनपुर मार्ग पर शाम 6.30 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया।दूसरे बाइक चालक का दायां हाथ टूट गया। प्राप्त समाचार के अनुसार पिपरा कल्याण में अपने रिश्ते दारी में आये पकड़ी सिसवा निवासी अऱुण अपने बाइक यूपी 56 एई 0475 से कसमरीया की तरफ जा रहे थे।की झनझनपुर की ओर से तेज रफ्तार बाइक सवार पतरेंगवां निवासी दिलीप पुत्र रामा दुसाध अपने गाड़ी
यू.पी. 56 बी 8896 स्पलेंडर प्लस से आ रहा था । बाइक चालक दिलीप गाड़ी चला रहा था।कि अनियंत्रित होकर दूसरे बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूसरे बाइक चालक अऱूण का दायां हाथ कलाई से टूट गया है। आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से अपने निजी साधन से इलाज के लिए भेजा गया।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …