एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा

इटावा,एक दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ “कार्यकर्ता बैठक”में हिस्सा लिया।डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले प्रदेश में भ्रष्टाचार एवं गुंडाराज व्याप्त था। जो भाजपा सरकार के आने से पूर्णतया समाप्त हो चुकी है। पूरे सूबे हो रहे सर्वे के अनुसार ये स्पष्ट है की आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के आशीर्वाद से भाजपा पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’ के तहत कार्य कर रही है।
जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा अपना परिचम लहराएगी।बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया समेत पार्टी के पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ता शामिल रहे।

इटावा जिला प्रभारी- विवेक कुमार की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …