कोंच(जालौन)समाजवादी पार्टी की युवा विग युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के अनुमोदन पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष आकाश कोरी ने संगठन का विस्तार करते हुये माधोगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद पर पार्टी के पुराने युवा नेता शम्भू व्यास अटा को मनोनीत किया है इस मनोनयन को लेकर समाजवादी युवजन सभा मे खुशी की लहर है इस पद को लेकर विधानसभा अध्यक्ष शम्भू व्यास ने कहा कि उन्हें जो जुम्मेदारी दी गई है उस को वह पूरी लगन निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेगे ओर पार्टी के लिये जी तोड़ मेहनत करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि अब ब्राह्मणों का झुकाव समाजवादी पार्टी के साथ है भाजपा की सरकारों में ब्राह्मणों का अपमान और शोषण हुआ है यह किसी से छिपा नही है उन्होंने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनाने जा रही हैं।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News