कोतवाली मे पत्रकारो का पूरा सम्मान-प्रभारी निरीक्षक

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक कोतवाली मे सम्पन्न

कोंच(जालौन) ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारो के साथ शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई है इस बैठक में बोलते हुये कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने कहा कि कोतवाली में पत्रकारों का पूरा सम्मान है और मीडिया के सहयोग के बिना कार्य करना सभंव नही है आज पत्रकारों के सहयोग की बहुत जरूरत है उन्होंने कहा मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है उन्होंने कहा कि पत्रकारों को किसी कोई बात है या समस्या है मुझे बताये उस समस्या का हल निकाला जायेगा उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सही बात लिखना चाहिए जो सही दिखे इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री जितेंद कुशवाहा जिला सचिव सन्तोष सोनी तहसील अध्यक्ष लाल सिंह यादव उपाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल महामन्त्री देवेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष जान मुहम्मद कार्यालय प्रभारी अनिरुद्ध तिवारी जिमि प्रवक्ता पवन राठौर ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम बुधौलिया जिला मंत्री बलराम सोनी आदित्य मिश्रा सतोह दीपक दुबे अनंग पाल सिंह जीशान राइन संजय गोस्वामी भूरेलाल कुशबाहा अनिल पाल पवन यागिक अनुपम सिंह राम अनुग्रह सिंह मयंक अग्रवाल अजित बाजपेयी सहित कई सँगठन से जुड़े पत्रकार मौजूद रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …