मोटरसाइकिल की ठोकर से अधेड़ की मौत

 

जनवरी में छोटी लड़की की थी सादी

संतकबीर नगर,विकास खण्ड बेलहर कला के नगर पंचायत बेलहर कला के भीतरी टोला निवासी ललित साहनी पुत्र रम्पत उम्र 48 साल किसी काम से बेलहर चौराहे पर गए थे। तभी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह चोटहिल हो गए ।तभी आनन-फानन में लोग उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल ले गए ।लेकिन स्थिति गम्भीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जहां स्थिति और भी गम्भीर देखते हुवे वहां से भी गोरखपुर के लिए रेफर कर दिए । गोरखपुर जाते समय रास्ते मे ही ललित की मौत हो गई । मौत की सूचना पाकर परिजनो जनों में कोहराम मच गया । पत्नी इलाइची देवी का रो-रो के बुरा हाल है। ललित अपने पीछे तीन पुत्र और दो बेटियों को छोड़ कर इस दुनिया से चले गये है।एक लड़के और एक लड़की की सादी कर चुके थे जनवरी में तीसरी लड़की की सादी तय किये थे । परिवार वाले उसी के सादी में लगे हुवे थे ,ललित की मौत से परिवार सदमे में है। जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उस गाड़ी का नम्बर up 58 N 4190 पैशन प्रो है जो पुलिस अपने कस्टडी में लेकर चली गई।

जिला प्रभारी संतकबीर नगर -राजकपूर गौतम रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …