यज्ञ के सातवें दिन5001 दिये जलाकर ग्रामीणों ने किया दिप दान

सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ियार बुजुर्ग में विष्णु महायज्ञ यज्ञ के सातवे दिन ग्रामीणों ने दिप दान किया।जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।यज्ञ समिति द्वारा 2100 दिपो का दिप दान होना था लेकिन गांव की माताओं बहनों के सहयोग से 50001 दिपक जलाकर दिप दान किया गया।इस अवसर दयाशंकर पटेल, धीरेन्द्र पटेल, छोटेलाल पटेल ,रानु पान्डेय,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण नंद कनौजिया, जितेन्द्र पान्डेय, मनमीत पटेल, भोलु पटेल, राहुल पटेल, राजु गुप्ता,हेमंत मिश्रा, बृजरमण पांडेय, धीरज पटेल, सत्य प्रकाश पटेल,शेषमणी पटेल, मुन्ना विश्वकर्मा संतराम,उमेश, अभीषेक पटेल,शुबास चौरसिया व काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …