Breaking News

ठूठीबारी में अन्न महामहोत्सव का शुभारंभ , राशन डीलर के साथ विधायक नें वितरित किये राशन

ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी में सरकारी राशन के दुकान पर अन्न महामहोत्सव मनाया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक प्रेमसागर पटेल रहे।विधायक श्री पटेल कोटेदार जयप्रकाश निगम के साथ 20 कार्डधारकों में राशन वितरित किया व कार्डधारकों से जायजा लिया और कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह से गरीबों के हित के लिए कार्यरत है। इतने बडे अन्न महोत्सव योजना के दौरान लोगों में गेहूँ , चावल , चना, रिफाइनरी ,नमक वितरण किया जाना सरकार का प्रशंसनीय कदम है , समाज का अन्तिम व्यक्ति भी सरकारसे खुश है साथ ही साथ जिस तरीके से कोटेदारों नें कोरोना काल से ही राशन वितरण का जिम्मा उठाया वो भी काबिले तारीफ हैं। तत्पश्चात् जनसंवाद में एक गरीब व्यक्ति का राशन कार्ड बनवाने का निर्देश भी दिया।कोटेदार जयप्रकाश निगम के शुभारंभ के इन्तजाम को देखकर विधायक ने उनकी प्रशंसा की ।इस दौरान एआरओ मीरा राय , नायब तहसीलदार अरविन्द , अम्बरीश यादव , ग्राम सभा सदस्य असलम , धीरज पटेल , रामप्रवेश यादव ,मनीष मोदनवाल, एचपी पाठक, बब्लू सिंह आदि के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

ठूठीबारी संवाददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …