महराजगंज:- सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के चिउठहा चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर कोर्ट में मुर्गी फार्म में बीती रात पति-पत्नी की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिक्षक प्रदीप गुप्ता भी पहुचे और घटनास्थल का जायजा लिया, दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर कोर्ट के पश्चिम में नथूनी यादव एक नई मुर्गी फार्म बनाए और शुक्रवार को उसमें 550 मुर्गी के बच्चों को डाला, रात होने पर खाने खाने के बाद पूरा परिवार उसी फार्म में अन्दर नथूनी यावद(35) उनकी पत्नी पूनम(30)बेटी दिव्या(12)बेटा दिलीप (5) फार्म में एक तरफ पति-पत्नी तो दूसरी तरफ बेटे व बेटी सो गये, जब सुबह बेटों की नींद खुली और मां व पिता को जगाने गये तो देखे वह नीचे गिरे पड़े है और मुर्गी के सभी बच्चे भी मर चुके है, इस स्थिति को देख बेटे व बेटी रोते चिल्लाते गांव में भागते गये और लोगों को बताया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही चिउटहां पुलिस मौके पर पहुंची फिर सिन्दुरिया थानाध्यक्ष पहुंचे, वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिक्षक प्रदीप गुप्ता व सदर सीओं भी घटना स्थल का दौरा किया।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट रिपोट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुयी।
Check Also
आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी
🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …