ठूठीबारी (महराजगंज) :- होप एन्ड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित ठूठीबारी विकास मंच नि:स्वार्थ समाजिक संस्था के तत्वावधान में कुल 351 गरीब असहायों को निःशुल्क कम्बल वितरण कर सहारा बना । मां सरस्वती के चित्र पर दीप परज्योल्लित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया ।जिनमे कार्यक्रम के मुख्यातिथि कस्टम अधीक्षक जगत सिंह राणा को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्यातिथि कस्टम अधीक्षक जगत सिंह राणा ने बताया कि संस्था के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है । बतादे की संस्था जो हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी संस्था द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम सफल रहा । जिससे गरीबो व असहायों को निःशुल्क कम्बल पाते ही चहरे पर खुशी की लहर दिखने लगी । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंकज तिवारी पहल फाउंडेशन, रवि पांडेय अटल संस्था, सुधांशु मिश्रा रोटरी क्लब, इंटू सिंह समाजसेवी, अमित अंजन संगीत नाटक अकादमी सदस्य, स्वर्णिम दुबे , मनोज कुमार , विष्णु प्रभाकर, मानव सेवा संस्थान मनोज मिश्रा , नीतीश राज केशरी , जितेंद्र पांडेय भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, होप एन्ड वेलफेयर सोसायटी व विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार , वही संस्था के सदस्य मुकेश निगम , प्रतीक जोशी , प्रखर सिंह, ओमकार वर्मा , पंकज, अश्विनी, दीपू निगम , सन्नी सिंह, आदि सदस्य मौजूद रहे।
ठूठीबारी सवांददाता – महेश रौनियार की रिपोर्टर