ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लोहरौली पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। बृहस्पति को सुबह कुछ लोगों ने टहलते हुए रोड से जा रहे थे तबतक पुलिया के पास नजर गया तो देखा कि आदमी अचेत अवस्था में गिरा हुआ है ।जिसके बाद ठूठीबारी पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।ग्राम सभा लोरोली निवासी बिकाऊ पुत्र छोटू उम्र 40 साल के रूप में हुई । अपने पीछे पाँच लड़किया व एक लड़का है ।परिजनों का कहना है किसी को छोड़ने के लिए कडजा गए थे लेकिन आज इस हालत में उनका शव मिला है ।वही परिजनों रो रो कर बुरा हाल है ।
ठूठीबारी संवाददाता -महेश रौनियार की रिपोर्ट