सपा के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद का क्षेत्र में तूफानी दौरा

संतकबीरनगर(ब्यूरो) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता आम जनमानस तक पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी कड़ी में सपा से पूर्व मंत्री एवं मेहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र के प्रबल दावेदार प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद दिन-प्रतिदिन क्षेत्र में अपनी रैलियों और नुक्कड़ सभा कर, ग्रामीण क्षेत्र एवं शहर के मतदाताओं से लगातार जन संपर्क कर सपा के पक्ष में अपना समर्थन मांग रहे हैं । इस जनसंपर्क अभियान की कड़ी में पूर्व मंत्री द्वारा बृहस्पतिवार को भी क्षेत्र में निकल कर अखिलेश यादव के विकास मॉडल को लोगों के घर-घर जाकर उनसे रूबरू हो रहे हैं । रोजाना हजारों लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है । अखिलेश यादव के समय में किए गए विकास कार्यों को लोगों को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगभग पांच सालों से योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लोगों से जो झूठ और फरेब की राजनीति की है,आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी । योगी सरकार के कार्यकाल से जनता त्रस्त है,अधिकारी बेलगाम है, छुट्टा पशुओं द्वारा किसानों की फसल बर्बाद की जा रही है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, कमरतोड़ महंगाई से आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रहा है। आगे पप्पू निषाद ने कहा कि अबकी बार भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। और दलितों, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों सहित सर्व समाज की हितैषी सपा सरकार लाना है ।इस दौरान राहुल यादव, ईश्वर चंद यादव, परविन्द यादव, अब्दुल्ला, नुरुल्लाह, राम नरेश यादव, नफीस, संजय यादव, अर्जुन यादव, रमाकांत कनौजिया ,शहजाद खान समेत आदि लोग मौजूद रहे।

जिला प्रभारी संतकबीरनगर-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …