महिला ने लगाया छेड़ने का आरोप, थानाध्यक्ष से लगाई न्याय की गुहार

बरगदवा(महराजगंज) फरेन्दा थानाक्षेत्र के ग्राम बाजारडीह निवासिनी इन्द्रावती पत्नी कृष्ण कुमार गुप्ता  ने थानाध्यक्ष फरेंदा को लिखत  शिकायत पत्र देकर अवगत कराया हैं कि हमारे पति स्वास्थ्य विभाग के इमरजेन्सी ड्यूटी 108 पर काम करते है जो अक्सर घर से बाहर रहते हैं , मेरे घर के पीछे एक तालाब संदीप सहानी पुत्र दयाशंकर के नाम पर पट्टा है । घर के सटे होने के कारण अक्सर हमारे घर के बच्चे खेलते – खेलते कभी पोखरे तक चले जाते है । 5 दिसम्बर को दिन के 11 बजे का समय था , हमारा बड़ा लड़का अंश गुप्ता उम्र 10 वर्ष व छोटा लड़का आयुष गुप्त उम्र 07 वर्ष दोनों खेलते – खेलते पोखरे पर चले गयें , उसी वक्त मैं प्रार्थिनी भी पोखरे पर पहुँची और दोनों को डॉट – डपटकर घर लाने लगी , उसी वक्त प्रवीन सहानी पुत्र सुक्खी प्रसाद सहानी पवन सहानी पुत्र सुक्खी सहानी वहाँ आ गयें और पुरानी रंजिश को लेकर मेरा हाथ पकड़ लिया और हमारे दोनों बच्चों को मारने लगें तथा मना करने पर वह हमसे बदसलूकी करने लगा और हमारे हाथ को ऐठने लगा और अश्लील बातें करने लगा । शोर सुनकर संदीप सहानी व उनके पिता दयाशंकर व सुक्खी सहानी आ गये तथा छेड़खानी करने लगें और संदीप सहानी अपने मोबाइल से वीडियों बना रहा था । संदीप व प्रवीन शराब के नशे में धुत थें किसी तरह चिल्लाने व शोर करने पर गाँव के तमाम लोग इकट्ठा हो गयें , तब मुल्जिमानगण वहाँ से जाने लगें तथा धमकी दिए की इसकी शिकायत अगर कहीं करोगी तो जो तुम्हारा वीडियों बना है , वायरल कर देंगे और तुम्हारे परिवार के लोगों को इसी पोखरे में मारकर फेंक देंगे । उक्त संदीप कई बार जेल जा चुका है । उक्त लोग कभी भी हम प्रार्थिनी व हमारे परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना कर सकते है।

बरगदवा सवांददाता-नीरज गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …