सिंदुरिया पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गरिफतार

सिंदुरिया(महराजगंज):- पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के तहत सिंदुरिया पुलिस ने मु.अ.स.126/21,धारा 304,323,504 आई.पी.सी. के सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण अर्जुन यादव व गजभीम यादव पुत्र स्व. रामानंद यादव निवासी सोनवल थाना सिंदुरिया को मुखबिर की सूचना पर झनझनपुर चौराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिंदुरिया रामकृष्ण यादव,उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, हेड कांस्टेबल शहनवाज अहमद, कांस्टेबल विष्णुदयाल सिंह व कांस्टेबल प्रशांत राय रहे।

उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …