सिंदुरिया(महाराजगंज):-सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सोनवल में बीते मंगलवार की देर शाम दो पक्षो में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला की मृत्यु हो गयी।बुधवार को पीएम हो जाने के बाद परिजनों ने गुरुवार की सुबह शव को लेकर सिन्दुरिया थाने पर पहुचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगेऔर इसके साथ ही इस प्रकरण में प्रधान प्रतिनिधि का नाम बढ़ाने का भी मांग की।वही इलाज के दौरान इंद्रावती की मृत्यु हो गई।जबकि अन्य चारो लड़कियों का इलाज चल रहा है।वहीँ बुधवार को पीएम हो जाने के बाद मृतिका के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया और गुरुवार की सुबह ही मृतिका इंद्रावती का शव लेकर परिजन सिन्दुरिया थाने पर पहुँचकर हंगामा करना शुरू कर दिया।परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन सबको जेल भेजा जाय और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र भारती का नाम इस प्रकरण में जोड़ा जाय।वहीँ सिन्दुरिया एसओ रामकृष्ण यादव के काफी समझाने के बाद परिजन माने और शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। वही एसओ ने बताया कि बुधवार को इस मारपीट में अर्जुन यादव, गजभीम यादव, सत्यम यादव व अविनाश यादव के विरुद्ध धारा 126/21, 304, 323 व 504 के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया गया है और अर्जुन यादव व गजभीम यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जो अन्य आरोपी है उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा
उप संपादक-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट