ठूठीबारी कोतवाली में वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया

ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी कोतवाली में सीओ निचलौल के निर्देशानुसार वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया।इसके तहत मुकदमा कायम कराने वाले वादियों को दायर किये गये मुकदमे के सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति की जानकारी गई व थानाध्यक्ष संजय दूबे द्वारा वादियों की वर्तमान परिस्थितियों का जानकारी लिया व न्यायसंगत वार्तालाप के जरिए संतुष्ट किया गया। इसमें कुल 19 वादियों से संवाद किया गया।
थानाध्यक्ष श्री दूबे ने बताया कि इस संवाद दिवस का मुख्य उद्देश्य वादियों से सजग वार्तालाप कर उनसे वाद उपरान्त किसी भय , धमकी से प्रताड़ित तो नही किया जा रहा है इसकी जानकारी ली गयी।इस दौरान वादियों में सन्तुष्टि दिखी।

ठूठीबारी संवाददाता महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …