चौक(महराजगंज)चौकथाना क्षेत्र के ग्राम सभा पडरी के नहर में एक व्यक्ति मिली लाश।प्राप्त समाचार के अनुसार अविनाश पांडेय पुत्र रविन्द्र पांडेय 28 वर्षीय बरगदहि बसंत नाथ के निवासी है जो कल अपने मित्र के वह शादी में गए थे।उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। देर रात को जब घर नही पहुंचे तो परिजनों ने खोज बिन शुरू कर दिया।जब कुछ पता नही चला तो परिजनों ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने जाँच शुरू कर दी।जाँच के दौरान सुबह 10 बजे ग्राम पडरी के नहर में उनका लाश मिला। यह जानकारी होते ही परिजनों का उनके बहन संजू पांडेय , मधु पांडेय का अकेला भाई होने के कारण रो रो कार बुरा हाल है। और मोटरसाइकिल जिसके नंबर UP 32 HT 2887 और शव बरामद हुआ। चौक थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही कि जायेगी।
चौक सवांददाता- श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News