संयुक्त छापेमारी में भारी में विदेशी मटर बरामद

ठूठीबारी(महराजगंज)ठूठीबारी में तैनात 22वी वाहिनी एसएसबी, नौतनवा एसडीएम व ठूठीबारी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी गांव में संयुक्त छापेमारी कर नेपाल से तस्करी के जरिये लाये गए।196 बोरी विदेशी कनाडियन मटर को लावारिस हालत में बरामद किया। जिसे ठूठीबारी कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।बरामद किये गए तस्करी के मटर को अग्रिम कार्यवाही के लिए स्थल सीमा शुल्क चौकी ठूठीबारी को अग्रिम कार्यवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

नौतनवा तहसील प्रभारी  छेदीलाल गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर चालक की मौत, कोहराम

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवनिया में रेहाव नदी के …