चौक (महराजगंज)स्थानीय नगर पंचायत चौक के दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में एनसीसी की इज्जत हमारी इज्जत हैं हम राष्ट्र के सजग प्रहरी हैं राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठता एनसीसी की मर्यादा है ।1946 में एनसीसी समिति की स्थापना की गई तथा 16 जुलाई 1948 को एनसीसी अधिनियम के द्वारा रक्षा मंत्रालय के अधीन एनसीसी की स्थापना की गई और आज स्वतंत्रता के 74 वर्ष बाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विदेशी सीमा से सटे हुए सभी प्रदेशों के विद्यालयों में एनसीसी की मान्यता प्रदान की है। उक्त बातें दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार महाराजगंज में एनसीसी दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत नारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कही ।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की तरफ से वीर रस से संबंधित स्लोगन तथा गीतों के साथ उद्बोधन हुआ जिसमें पूजा चौधरी ऋषा मिश्रा तथा नागेंद्र वर्मा सम्मिलित रहे। कार्यक्रम को शृंखलित करते हुए एनसीसी सीनियर डिवीजन के सीटीओ शेषनाथ ने बताया कि एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चतुर्थ रविवार को मनाया जाता है आज देश में 13लाख छात्र सैनिकों की संख्या है तथा 95 हेड क्वार्टर हैं। उन्होंने कहा कि आप सदैव देश की कठिन परिस्थितियों हेतु अपने आपको तैयार तल्लीन और तत्पर रखें। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता रमेश उपाध्याय ने राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण तथा जिज्ञासा के लिए एनसीसी के कैडेटों को प्रेरित करते हुए कहा कि *इस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस मुल्क की सरहद की निगहबान है आंखें* इसके बाद गीत द्वारा अपने उद्बोधन को और भी भावपूर्ण बना दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरिन्द्र यादव ने कैडेटों से कहा कि जो लोग नौकरी के लिए एनसीसी में आए हैं वह एनसीसी के साथ बेईमानी कर रहे हैं। नौकरी आप का अंतिम लक्ष्य है आप सदैव देश सेवा के लिए प्रतिबद्ध एवं समर्पित रहे एनसीसी दिवस पर यही हमारी शुभकामना है और आशीर्वाद भी ।उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के साथ-साथ विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता जगदंबिका सिंह एनसीसी जूनियर डिवीजन के सीटीओ तुलसी प्रसाद तथा कैडेटों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।कार्यक्रम का आरंभ भारत माता तथा सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ ।सरस्वती वंदना तथा अतिथियों हेतु स्वागत गीत गायन विद्यालय की छात्राएं अनुराधा मोनिका संतीरा तथा प्रतिमा ने किया। एनसीसी दिवस के अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका ने कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट