सिद्धार्थनगर(ब्यूरो)पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर के मार्गदर्शन में तीन व्यक्ति उस समय गिरफ्तार किये गए, जब वे ओवर ब्रिज भीमापार क्रासिंग के पास हाई वे पर ट्रक व बस चालकों को रोककर उन्हें उद्यापित करते हुए अवैध वसूली कर रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से अवैध वसूली के रुपये रू 1600/ तथा नगरपालिका परिषद नौगढ़ नाम से छापी गयी व्यतिक्रमित नम्बर्स की और बिना नम्बर्स की पर्चियां, जिस पर फर्जी हस्ताक्षर बने थे तथा कूटरचित और बिना वाहन नम्बर की कटी हुई पिले रंग की पर्चियां बरामद हुईं। इन अभियुक्तों द्वारा वाहन चालकों को भयभीत करके और फर्जी पर्ची के नाम पर हाईवे पर अवैध वसूली की जा रही थी। अभियुक्तों द्वारा कारित किए गए अपराध के आधार पर थाना सिद्धार्थनगर में अभियोग का पंजीकरण करके उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. रवि अग्रहरी पुत्र रामदयाल अग्रहरी निवासी रमजान नगर वार्ड नंबर 4 पुरानी नौगढ़ थाना सिद्धार्थनगर।
2. हिमांशु सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सूरज नगर पुरानी नौगढ़ थाना सिद्धार्थनगर।
3. आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र राजेंद्र श्रीवास्तव निवासी पश्चिम टोला वार्ड नंबर 11 पुरानी नगर थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर।
*पुलिस टीम*
1.तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर।
2. कॉन्स. धीरेंद्र सिंह, थाना सिद्धार्थनगर।
3. कॉन्स. गौरव प्रताप सिंह, थाना सिद्धार्थनगर।
4. कॉन्स. विनय कुमार थाना सिद्धार्थनगर।
5. कॉन्स. नरेंद्र यादव, थाना सिद्धार्थनगर।
6. कॉन्स. राजेंद्र सिंह, थाना सिद्धार्थनगर।
7. कॉन्स. दिलीप सिंह, थाना सिद्धार्थनगर।
संवाददाता-अमित सैनी की रिपोर्ट