फरेंदा(महाराजगंज) – दो मासूम बच्चो और उसके सौतेले पिता को आज से 6दिन पहले बुधवार को सुबह 8बजे कोल्हुई कस्बे के चंदनपुर तिराहे से किया था अपहरण, जब दोनो बच्चे अपने सौतेले पिता के साथ कार मे बैठकर स्कूल जा रहे थे उस समय गाड़ी रोक कर असलहा के दम पर किया था अपहरण! दोनो बच्चों की मां तरन्नुम के तहरीर पर उसके पहले पति और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था! एस पी प्रदीप गुप्ता की कई टीम जिले मे बहुत जगहो पर छापेमारी भी कर चुकी हैमुख्य आरोपी का रिश्तेदार राहिल भी इस अपहरण कांड में शामिल है पता चलते ही एक टीम ने फरेंदा थाना क्षेत्र के होटल जंगल ट्रीट से गिरफ़्तार करके सोमवार को उसे जेल भेज दिया लेकिन मुख्य आरोपी सउद अहमद चिलामपुर थाना रामगढ़ जिला गोरखपुर अभी भी फरार है दोनो आरोपी एक ही गाव के निवासी हैं।
फरेन्दा तहसील प्रभारी- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट