रोड सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात के नियमों का पालन करें- सुनील दत्त दूबे

फरेन्दा(महराजगंज)रोड सुरक्षा जीवन रक्षा। यातायात के नियमों का मूल मंत्र देते हुए फरेन्दा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ने कहा कि जान है तो जहान है अगर आप नियमों का पालन करेंगे तो आप सब से रोज रोज मिलेंगे और अगर उल्लंघन करेंगे तो फिर हरिद्वार मिलेंगे। रोड सेफ्टी पर एमपी पब्लिक स्कूल फरेंदा में “यातायात नियमों को पालन कराने में बच्चों की भूमिका” पर गोष्ठी में अपने विचारों की अभिव्यक्ति किए और छात्रों के सकुशल भविष्य की कामना किए।सड़क दुर्घटना रोकने के लिए फरेन्दा क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ने राहगीरों को हेलमेट और फूल माला पहनाए।वही क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दूबे ने राहगीरों को हेलमेट और फूल माला पहनाकर उनके कीमती जीवन के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जुर्माना भी करके देख लिया, हाथ जोड़कर भी देख लिया पर यह सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं आज स्वयं इनको हेलमेट पहना कर तथा माला पहनाकर जागरूक किया कि कम से कम अपने लिए नहीं अपने परिवार के लिए व अपने बच्चों के लिए हेलमेट धारण करें ।सीट बेल्ट लगाएं तथा शराब के नशे में गाड़ी ना चलाएं ।शायद इसका असर हो।

फरेन्दा तहसील प्रभारी – सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …