पत्रकारो को नेगेविटी को अपने पास नही भटकने देना चाहिये- ड़ा संजीव निरजंन
पत्रकारो को सत्य और निष्पक्ष के साथ रहना होगा- शालिग्राम पांडेय
कोंच(जालौन) रविवार को जितेंद कुशबाहा के आवास पर ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश की तहसील कोंच की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के युवा चिकित्सक और चर्चित समाजसेवी डॉ संजीव निरजंन विशिष्ट अतिथि जिला महासचिव नसीम सिद्दीकी उरई तहसील के अध्यक्ष राकेश पटेरिया जिला मीडिया प्रभारी सुनील कुशवाहा सुधीर राणा अटरिया विकास गुप्ता और रविकांत गौतम मंचस्थ रहे इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसो सियेशन के जुझारू जिलाध्यक्ष शालिग्राम पांडेय ने की इस बेठक में अपने विचार रखते हुये मुख्य अतिथि डॉ संजीव निरजंन ने कहा कि आज पत्रकारो को अपने काम पर विश्वास करना चाहिए जो नेगेविटी को अपने पास नही भटकने दे उन्होने कहा कि पत्रकार का काम जोखिम भरा रहता है पत्रकारों को अपनी कलम निस्पक्ष रूप से चलानी चाहिए उन्होने कहा कि आज पत्रकार अपने मिशन पर काम करते रहे और पीड़ितों लोगो की मदद गार बन न्याय दिलाये उन्होंने अपने जीवन काल के तमाम संस्मरण सुनाकर बैठक को खुशनुमा बना दिया उरई तहसील अध्यक्ष राकेश पटेरिया ने कहा कि पत्रकार पुरी ईमानदारी और अनुशाशन के साथ काम करें सुनील कुशवाहा ने कहा कि कोंच की यह बैठक बहुत ही सफल रही जब भी कोई पत्रकारों को मेरी जरूरत पड़े उसके लिये वह तैयार है विकास गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को किसी से डरने की जरूरत नही है और पत्रकार सही निष्पक्ष ख़बरे लिखे पत्रकार सुधीर राना आटरिया ने कहा कि पत्रकारों को सत्य खबरे लिखना होगा और शोषण को बर्दाश्त नही करना चाहिए नसीम सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न और शोषन के लिये वह सदैव तैयार है रविंद गौतम चमारी ने कहा कि कोई अधिकारी या नेता किसी पत्रकार के साथ कोई गलत बात करता है तो पत्रकार एकता करके संघर्ष करने में आगे रहे इस बेठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शालिग्राम पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों के साथ यदि कोई घटना होती है संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा ओर उन्होंने कहा कि संगठन में यदि कोई जुड़ना चाहता हैं तो उसे जोड़ा जाये और संगठन के सदस्य बने इस बेठक में जिला महामंत्री जितेंद कुशबाहा जिला मंत्री सन्तोष सोनी तहसील अध्यक्ष लालसिंह यादव आदि ने आये हुये अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान पत्र और शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया बैठक में उमाकांत त्रिपाठी नदीगांव जान मुहम्मद मयंक अग्रवाल पवन राठौर आदित्य मिश्रा सतोह हरगोविंद पटेल खुराना देवगाँव कृष्ण कांत श्रीवास्तव मबई दीपक दुबे जुगराज पूरा सन्दीप अग्रवाल देवेंद्र शर्मा पहाड़गांव नन्दलाल चोरसिया डॉ शुभम मिश्रा मंगल परिहार सचिन खरे नदीगांव अनुपम सिंह तोमर कैलिया भूरेलाल कुशबाहा ब्योनाराजा अनिरुद्ध तिबारी जिमि रामबाबू शर्मा बलराम सोनी बरोडाकलां जीशान राइन आदि ने आये हुये अतिथियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया और अपने अपने विचार रखे सभी को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया सफल संचालन उपाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने किया और आभार तहसील अध्यक्ष लालसिंह यादव ने जताया है।
जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट