सन्तकबीरनगर(ब्यूरो)जिला अधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की अध्यक्षता में मेहदावल तहसील समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्यायों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुए समाधान दिवस में एक-एक फरियादी से रूबरू हो कर उनकी शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया । डीएम द्वारा भूमि विवाद एवं पुलिस आदि के प्रकरण पर समस्त अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर विवादों का निपटारा सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए । समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें आए थे ज्यादातर मामले राजस्व से संबंधित है जिसमें 7 शिकायतों का निस्तारण संबंधित उपस्थित अधिकारीयों द्वारा मौके पर ही हो गया शेष मामलों में पारदर्शिता पूर्वक त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए । समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, सिओ मेहदावल अम्बरीष सिंह भदौरिया , थाना प्रभारी बखिरा विजय नारायण प्रसाद, थाना प्रभारी मेहदावल जयवर्धन सिंह, थाना प्रभारी धर्मसिंघवा जितेंद्र कुमार यादव, थाना प्रभारी बेलहर कला संतोष कुमार मिश्रा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे ।
जिला प्रभारी संतकबीरनगर
-राजकपूर गौतम
Star Public News Online Latest News