सन्तकबीरनगर(ब्यूरो)कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा ,विकास खण्ड बेलहर कला के आमी नदी राजघाट मेले में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आमी नदी में डुबकी लगाई। पिछले एक सप्ताह से ही भैंसा-बुग्गी और ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि वाहनों से श्रद्धालुओं का मेले में पहुंचने का क्रम जारी था।शुक्रवार को जहां दिन में
नवविवाहित जोड़ों ने बैंडबाजों के साथ आमी नदी में स्नान कर पूजन किया। वहीं शाम को पितरों की शांति के लिए दीपदान एवं पिंडदान किया ।बेलहर पुलिस ने शांति व्यवस्था के तहत पूरी तरह से मुस्तैद रही, लोग आम जनमानस को जाम से निजात दिलाते दिखे ,भैंसा-बुग्गी ट्रैक्टरों के चलते टेंपो एवं छोटे वाहन बंद रहे जिससे दैनिक यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बच्चे चाट,फुल्की,गुब्बारे आदि की खरीदारी में मस्त दिखे।
ब्यूरो चीफ सन्त कबीर नगर-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News